Ganjam | ओडिशा (Odisha) के गंजाम जिले में परिवहन विभाग (Transport Department) ने एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) का 1,000 रुपए का चालान (Challan) इसलिए काट लिया क्यूंकि उसने हेलमेट (Helmet) नहीं लगाया हुआ था।
ट्रक चालक प्रमोद कुमार (Truck Driver Pramod Kumar) को परमिट रिन्यू कराने के लिए परिवहन कार्यालय (Regional Transport Office (RTO) ) आने पर इसका पता चला।
प्रमोद के मुताबिक, ‘चालान पर जुर्माने की वजह बिना हेलमेट के ड्राइविंग (driving without a helmet) लिखा है। चालान की कॉपी पर तारीख 15 मार्च 2021 की है। जबकि वाहन नंबर OR-07W/4593 लिखा है। जबकि यह मेरे ट्रक का नंबर है।
इस बारे में परिवहन कार्यालय (Transport Office) के कर्मचारियों को बताने पर भी वे नहीं माने। उन्होंने परमिट तभी रिन्यू (Renewed The Permit) किया, जब मैंने जुर्माने की राशि जमा कर दी।’
News Topics: Truck Driver, Transport Department, Challan, Helmet, RTO, Ganjam, Odisha, India.