Barmer News: पूर्व मंत्री और राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामलानी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हेमाराम चौधरी (Hemaram Choudhary) ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वो सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट के विधायक माने जाते हैं।
पूर्व में कैबिनेट मंत्री रह चुके हेमा राम कद्दावर जाट नेता माने जाते है। हेमाराम से उनके फोन पर संपर्क करने पर उनके पीए ने इस बात की पुष्टि की है।
हेमाराम ने ई-मेल और डाक से अलग-अलग इस्तीफे की कॉपी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को भेजी है। हेमाराम चौधरी ने खुद इस्तीफा भेजने की पुष्टि की है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने हेमाराम चौधरी के इस्तीफा भेजने के बाद मीडिया से दूरी बना ली है, जोशी मीडिया को जवाब नहीं दे रहे हैं।
लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी के सचिवालय ने कहा है कि उनके पास अभी तक इस्तीफे का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
हेमाराम चौधरी ने भास्कर से कहा- मैंने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया है। इस्तीफा ई-मेल कर दिया है और डाक से भी भेज दिया है। मैंने पहले भी इस्तीफा दिया था, लेकिन उस वक्त स्वीकार नहीं किया गया था, पार्टी ने मुझे मनाया तो मान गया था। अब ढाई साल से विधायक हूं, बहुत हो गया, आगे ढाई साल नहीं रहूंगा तो क्या हो जाएगा। इस्तीफे की वजह इसके स्वीकार होने के बाद बताउंगा।
Search Keywords: Hemaram Choudhary, Sachin Pilot, Barmer, Guda Malani, Rajashtan, Congress .