Ghaziabad Uttar Pradesh। इंदिरापुरम पुलिस (Indirapuram Police) ने शुक्रवार को एनसीआर क्षेत्र (NCR Area) में ऑनलाइन सट्टा (Online Satta Matka) खिलाने वाले गिरोह (Gang) का भंडाफोड़ कर 2 Satta King को मेरठ निवासी प्रमोद पटेल ( Pramod Patel) व प्रवेश विश्नोई (Pravesh Bishnoi) गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरोह का सरगना अमरीश विश्नोई (Satta King Amrish Bishnoi) , आनंद बंसल (Anand Bansal) और अंकित गर्ग (Ankit Garg) फरार है।
बदमाशों के कब्जे से 25 हजार रुपए, तीन लैपटॉप (Laptop), 16 पैन कार्ड (Pan Card), 10 मोबाइल फोन (Mobile Phone), 40 एटीएम कार्ड (ATM Card), चार आधार कार्ड (Aadhar Card) आदि सामान बरामद हुआ है।
सीओ अंशु जैन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता (Press Conference) में बताया कि पुलिस ने इस गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और तीन बदमाश फरार है।
सीओ ने बताया कि इस गिरोह ने जुए के शौकीनों के लिए करोना कॉल में जुआ खिलाने का नया तरीका (Satta Matka) निकाला था। लोगों को पहले ऑनलाइन अपने ग्रुप (Online Group) में जोड़ा और फिर तरह-तरह के खेल (Satta Batta Game) खिलाएं। जिस तरह कैसीनो (Casino) में एक नंबर (Number) लगाया जाता था और सारा रुपया (Money)जीतने वाले को मिल जाता था।
कैसीनो (Casino) के साथ-साथ इस गैंग ने क्रिकेट के शौकीनों के लिए आईपीएल पर सट्टा (IPL Satta) लगाने का मौका भी दिया। इसके लिए लैपटॉप (Laptop) का इस्तेमाल करते थे। साथ ही साथ रजिस्टर (Register) में भी उसकी एंट्री (Entry) करते थे।
News Topics: Ghaziabad, Uttar Pradesh, Indirapuram Police, NCR, Satta King, Satta Matka .
Web Title: Ghaziabad Police Arrested two Satta King who indulged in Satta Matka