Bundi : बूंदी के देई थानाधिकारी (Dei Police Station) नारायणराम (CI Narayan Ram) को कोटा एसीबी (ACB Kota) की टीम ने दस हजार की रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार किया है. नारायणराम ने अपने थाने के कांस्टेबल हरिराम के मार्फत शराब ठेकेदार से 10 हजार की घूस ली और रंगे हाथों पकड़ा गया.
First India News की खबर के अनुसार फिलहाल ब्यूरो दल ने कांस्टेबल को गिरफ्तार करके सीआई को भी डिटेन किया है, पता चला है कि परिवादी शराब ठेकेदार मोतीलाल के 2 ठेकों से प्रति ठेका 7 हजार की मासिक बंधी वसूली जा रही थी.
एसीबी की टीम ने बताया कि सीआई लंबे समय से मासिक बंधी के तौर पर रकम लेकर घूसखोरी (Bribery) कर रहा था. रिश्वतखोरों के खिलाफ जांच करके उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
Keyword: Bundi, Dei Police Station, CI Narayan Ram, ACB Kota, Briber, Rajasthan.