जैसलमेर, कोेविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के तहत जैसलमेर जिले में बुद्धवार को 11 सेशन साइट पर टिकाकरण का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि जैसलमेर जिले में कोविड-19 वैक्सीन के 11 टीकाकरण सत्र आयोजित कर कुल 2353 कार्मिकों को कोविड वैक्सीन के कोविशील्ड व कोवेक्सीन के टीके लगाये गये । डॉ चौधरी ने बताया कि गुरुवार को श्री जवाहिर चिकित्सालय जिला अस्पताल में 50, अमर शहीद सागरमल गोपा स्कूल में 231 , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सम में 31, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोकरण में 55, राजकीय उच्च माध्यमिक विधायल पोकरण में 382, भणियाणा में 453, मोहनगढ़ 149, नाचना में 194, रामगढ़ में 283 व झिनझिनयाली में 185 कोरोना वारियर्स को कोविड वैक्सीन के टीके लगाये गये । डाॅ. चौधरी ने बताया कि कोविड वैक्सीन का टीका जिसमे सीरम इंस्टीट्यूट पुणे द्वारा निर्मित कोविशील्ड व भारत बायोटेक द्वारा निर्मित को-वेक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है । जिले में दोनो कम्पनी द्वारा निर्मित टीको का प्रयोग किया गया है। जिससे पूरे जिले में प्रतिकूल प्रभाव का कोई भी प्रकरण सामने नही आया।
डॉ चौधरी ने बताया कि बुधवार को प्रथम व द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया जिसमें चिकित्सा, कृषि, शिक्षा, समाज कल्याण, पंचायतीराज, होम गार्ड, पुलिस, आरएसी, व महिला व बाल विकास विभाग के कार्मिकों का टीकाकरण किया गया।
सीएमएचओ के निर्देशानुसार जिला स्तर से जिला औषधि भंडार के प्रभारी डॉ बी एल बुनकर ने झिनझिनयाली व जिला आशा समन्वयक देवराज अहम्पा ने सीएचसी पोकरण व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भणियाणा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।