Jaipur | Rajasthan: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आज कोविड की वर्तमान स्थिति, वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि कोरोना (Coronavirus) को लेकर जिलों का एक्शन प्लान बनाएं और नियमित मॉनिटरिंग करें साथ ही पॉजिटिविटी रेट, मृत्यु दर, ग्रोथ रेट की नियमित समीक्षा करें।
आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने पर भी विचार किया गया
गृह विभाग आज बुधवार को नई गाइडलाइन जारी करेगा। राजधानी जयपुर सहित कोरोना प्रभावित आठ शहरों में 11 की जगह अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। प्रदेश में सभी शहरों में रात 9 बजे से ही बाजार बंद होंगे। पहले यह समय 10 बजे का था।
इससे पहले 21 मार्च को गृह विभाग ने काेरोना गाइडलाइन जारी कर पांबदियां लगाई थीं, जिनमें आठ शहरों में रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। 22 मार्च से राजधानी जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ में नाइट कर्फ्यू है। रात 10 बजे से बाजार बंद करने की पाबंदी भी इसी दिन लगाई थी। अब कोरोना मामले बढ़ने के बाद फिर से नई गाइडलाइन जारी हो रही है। 21 मार्च को जब पाबंदियां लगाई थीं, उस दिन 476 कोरोना केस थे, अब केस दोगुने हो चुके हैं और लगातार बढ़ रहे हैं।
बिना मास्क वाले को सामान दिया तो दुकान सीज
बाजारों सहित हर जगह नो मास्क नो एंट्री की सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी दुकानदार अगर बिना मास्क रहता है या बिना मास्क वाले को सामान देगा तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाने के साथ उसकी दुकान सीज की जा सकती है। गृह विभाग की नई गाइडलाइन में इसका भी प्रावधान होगा।
News Topics: Jaipur, Rajasthan, Coronavirus, Ashok Gehlot, Jaipur News Today, Jaipur Latest News In Hindi .
Read Hindi News, English News Like Facebook Page: Follow On Twitter: Follow @jaisalmer_news