जैसलमेर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कमलेष चोधरी द्वारा गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झिनझिनयाली, नव क्रमोन्न्त पीएचसी भम्भारा व उप स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा तथा रणधा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
सीएमएचओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झिनझिनयाली के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी से क्षैत्र में संचालित विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा आवष्यक दिषा निर्देष प्रदान किये।
डाॅ चोधरी द्वारा चिकित्सा केन्द्र के दवा वितरण केन्द्र, टीकाकरण कक्ष, ओपीडी कक्ष, प्रयोगषाला, वार्ड कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान विभागीय कार्मिकों ने सीएमएचओं डाॅ चोधरी को राजकीय आवासों की कमी के बारे में अवगत कराया गया । डाॅ चोधरी ने इस संबंध में प्रस्ताव बनवाकर भिजवाने के निर्देष दिए । निरीक्षण के दौरान सीएमएचओं ने पीएचसी झिनझिनयाली में ओपीडी व कार्य की अधिकता को देखते हुए शीघ्र ही एक अतिरिक्त चिकित्सक व लैब टेक्नीषियन नियुक्त करवाने की बात कही ।
सीएमएचओं ने पीएचसी झिनझिनयाली में उपलब्ध 108 एम्बुलेंस का निरीक्षण किया, निरीक्षण में एम्बुलेन्स का एसी खराब पाया गया, फोन द्वारा 108 एबुलेंस के जिला समन्वयक को अविलम्ब एम्बुलेंस के खराब एसी को ठीक करवाने के लिए निर्देषित किया गया।
सीएमएचओं द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन में संचालित नव क्रमोन्न्त पीएचसी भम्भारा का निरीक्षण किया गया तथा कार्यरत एएनएम से प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । डाॅ चोधरी ने नव क्रमोन्न्त पीएचसी भवन के लिए भूमि चयन एवं आवंटन के संबंध में चर्चा कर वर्तमान वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली। कार्यरत एएनएम को आगामी 22 फरवरी से संचालित होने वाले सघन मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का क्रियान्वयन करने के निर्देष दिये।
डाॅ चोधरी द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा व रणधा का भी निरीक्षण किया गया । उप स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा व रणधा पर कार्यरत एएनएम का कार्य संतोषजनक पाया गया । डाॅ चोधरी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र रणधा में भर्ती प्रसूता महिला से संवाद कर उसकी कुषलक्षेम पूछी व प्रदान की गई स्वास्थ्य सेवाओं के बारे मे जानकारी ली गई।