जैसलमेर/19 फरवरी- मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छ ता, पेयजल एवम पोषण समिति के पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुहड़ी एवम म्याजलार में आयोजित किया गया।
जिला स्तर से दक्ष प्रशिक्षक देवराज अहम्पा ने प्रशिक्षण में ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता , पेयजल एवम पोषण समिति के गठन, सविंधान, भूमिका एवम ग्राम स्तर पर ग्राम विकास एवम स्वास्थ्य सेवाओं के बारे मे आमुखीकरण किया।
अहम्पा ने बताया कि प्रत्येक राजस्व ग्राम में गठित एक समिति में न्यूनतम 15 सदस्य होते है। समिति में अध्यक्ष का दायित्व सरपंच अथवा वार्ड पंच होता है एवम सचिव का दायित्व आशा सहयोगिनी निर्वहन करती है। समिति में एएनएम, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वास्थ्य मित्र अनिवार्य सदस्य है।
अहम्पा ने बताया कि समिति द्वारा गांव में कँटीली झाड़ी कटिंग करवाना, गंदे पानी के नाले व पोखर में मिटी डालकर बन्द करना, आकस्मिक दुर्घटनाओं में सहायता के तहत मरीजों को वाहन उपलब्ध करवाना, आवश्यक उपकरण यथा बीपी मशीन, सुगर मशीन, वजन मशीन, दरी, पट्टी, कुर्सी, टेबल आदि क्रय की जा सकती है।
अहम्पा ने प्रशिक्षण में बताया कि समिति में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अनटाइड फण्ड पांच हजार की वित्तिय सहायता आवंटित की जाती है।
इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक सोहनलाल जाग्रत, उमेश पारीक एवम पीरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक ट्रांसफॉर्मेशन अधिकारी विजेंद्र भाटिया भी उपस्थित रहे।