UPTET 2020 Exam Postponed: उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी UPTET 2020 की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। इसमें 25 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होते हैं।
आज यानी मंगलवार 11मई को ही इसका विज्ञापन जारी होना था। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल इसे नहीं कराने का फैसला लिया है। परीक्षा नियंत्रक प्राधिकारी ने TET-2020 टालने को लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।
UPTET-2020 के लिए 18 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी। परीक्षा की तिथि 25 जुलाई को प्रस्तावित की गई थी।
शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कोरोना के चलते परीक्षा नियंत्रक प्राधिकारी की तरफ से आवेदन प्रक्रिया को लेकर भी अभी तैयारी नहीं हो पाई थी। इसका सॉफ्टवेयर अभी तैयार नहीं हो पाया था।
यही कारण है कि सरकार ने फिलहाल के लिए इसे टालने का फैसला ले लिया है।
Read Hindi News, English News Like Facebook Page: Follow On Twitter: Follow @jaisalmer_news