Jaisalmer News: राज्य निर्वाचन आयोग ने सरपंच और पंचों के आम चुनाव 2020 के तहत प्रथम चरण में प्राप्त एवं सुरक्षित अभिरक्षा में रखे नाम निर्देशन पत्रों वाली जैसलमेर जिले की 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इन ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। सरपंच पद का चुनाव ईवीएम मशीन तथा पंच पद का चुनाव मतपत्र से कराया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम ओपी विश्नोई ने बताया कि इन चुनावों के लिए मतदान दलों की रवानगी 14 मार्च को होगी एवं 15 मार्च को मतदान होगा। इसके तुरंत पश्चात मतगणना कराई जाएगी। इन पंचायतों में 16 मार्च को उप सरपंच का चुनाव करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए संशोधित लोक सूचना 3 मार्च को जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में सम्मिलित इन ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच के लिए 7 जनवरी 2020 को लोक सूचना जारी की गई थी। 8 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र जारी किए जाने, 9 जनवरी 2020 को नाम निर्देशन पत्रों संवीक्षा, वापसी एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर उन्हें चुनाव चिह्न आवंटन का कार्य पूर्ण कर लिया गया था।
15 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान, फिर मतगणना
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम ओपी विश्नोई ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना में जिले की 30 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सरपंच के लिए मतदान होगा । मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना होगी । उप सरपंच के चुनाव 16 मार्च को होंंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम विश्नोई की अध्यक्षता में शनिवार को डीआरडीए सभागार में प्रथम चरण में 30 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए गठित प्रकोष्ठ प्रभारियों व सह प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें उन्होंने पंच व सरपंचों के लिए चुनाव के लिए की जाने वाली तैयारी के संबंध में विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधितों को निर्देश दिए कि चुनाव की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, उपायुक्त उपनिवेशन देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी भणियाणा रामजस विश्नोई, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारत भूषण गोयल के साथ ही तहसीलदार एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सह प्रभारी उपस्थित थे।
प्रथम चरण में इन 30 पंचायतों में होंगे चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में जिले की 7 पंचायत समितियों की 30 ग्राम पंचाायतों में 15 मार्च 2020 को पंच और सरपंच के चुनाव होंगे। इसमें जैसलमेर पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतें अमरसागर, बड़ाबाग, बडोड़ा गांव, भागू का गांव, छत्रैल, धऊवा तथा मोकला में पंच व सरपंच के चुनाव होंगे। इसी प्रकार पंचायत समिति सम की 6 ग्राम पंचायतों आसूतार आर, फलेड़ी, कुछड़ी, रायमला, सियाम्बर व सोनू में, पंचायत समिति सांकड़ा की 5 ग्राम पंचायतों बारठ का गांव, झलारिया, लौहारकी, रामदेवरा व सांकड़ा में पंच व सरपंच के चुनाव होंगे। इसी प्रकार पंचायत समिति नाचना की 4 ग्राम पंचायतों भारेवाला, चिन्नू, शक्तिनगर एवं टावरीवाली में, पंचायत समिति भणियाणा की 4 ग्राम पंचायतों धौलासर, पूनासर, राजमथाई व सुभाषनगर में, पंचायत समिति मोहनगढ़ के ग्राम पंचायत काठौड़ी में तथा पंचायत समिति फतेहगढ़ की 3 ग्राम पंचायतों चेलक, सांगड़ व उण्डा में पंच व सरपंच के चुनाव होंगे।