भारत के युवा उद्यमी (Young entrepreneur) समर प्रताप सूरज (Samar Pratap Suraj) ने दिखाया है सक्सेस (Sucess) की कोई उम्र नहीं होती .
समर सूरज लिमिटेड (Samar Suraj Limited) के फाउंडर समर सूरज (Samar Pratap Suraj) न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी आयात निर्यात (import-export) के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखते हैं.
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने हिमाचल के टिल्लू गांव में अस्पताल खोलने की घोषणा की है.
हसमुख मिजाज और कठिन परिश्रम के धनी समर प्रताप सूरज (Samar Pratap Suraj) का कहना है कि कठिनाइयों और विपरीत परिस्थितियों में मनुष्य को हारना नहीं चाहिए बल्कि अपने विवेक से उस परिस्थिति में सही निर्णय लेना आवश्यक है. जब भी यह लगे कि इस परेशानी के सारे विकल्प बंद हो चुके हैं ऐसी परिस्थिति में भी यदि गंभीरता से सोचा जाए तो एक ना एक सटीक रास्ता अवश्य मिलेगा.
समर प्रताप (Samar Pratap Suraj) का जन्म फैजाबाद यूपी में हुआ था इसके बाद गुरुकुल मुंबई में उन्होंने शिक्षा प्राप्त की. इतनी छोटी उम्र में अपने क्षेत्र में समर प्रताप कई बुलंदियां छू चुके हैं वह न केवल एक अच्छे उद्यमी बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी हैं.