बीकानेर के सूरज टॉकीज में शुक्रवार को रिलीज हुई राजस्थानी भाषा की फिल्म ठकुराईन
Bikaner News: बीकानेर के सूरज टॉकीज सिनेमा हॉल (Suraj Talkies Cinema Hall) में शुक्रवार 15 नवंबर 2019 पहले से तय तारीख पर राजस्थानी मूवी ” ठकुराईन ” (Rajasthani Film Thakurain) रिलीज की गई . शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के शो में फिल्म का प्रीमियर किया गया.
सूरज टॉकीज (Suraj Talkies) में यह राजस्थानी फिल्म (Rajasthani Film Thakurain) रेगुलर 4 शो में दिखाई जा रही है. फिल्म में प्रतिष्ठा ठाकुर (Pratishtha Thakur) लीड रोल में हैं और युधिष्ठिर सिंह भाटी (Yudhishthir Singh Bhati) खलनायक की भूमिका में.
पीएम फिल्म्स एंटरटेंनमेंट के बैनर तले बनी “ठकुराईन ” (Rajasthani Film Thakurain) के निर्माता निर्देशक हैं प्रदीप मारू (Pradeep Maru). फिल्म की पटकथा भी निर्देशक प्रदीप मारू ने ही लिखी है.

इसके गीत पत्रकार हरीश बी शर्मा, सरदार बीकानेरी (Sardar Bikaneri) और नरेश मारू ने लिखे हैं. फिल्म में संगीत सरदार बीकानेरी ने दिया है.
फिल्म के डीओपी मन्नु झाला हैं तथा फाइट निर्देशन हेमजंग लिम्बू ने किया है. गानों में नृत्य निर्देशन डीके और निक्की बत्रा है तथा धारा ने ड्रेस डिजाइनिंग की है.
ठकुराईन फिल्म (Rajasthani Film Thakurain) गाँव में रहने वाले दो ठाकुर परिवारों की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें एक बुराई करता है और दूसरा भलाई अंत में जीत सच्चाई की होती है.
बीकानेर के लोगो ने फिल्म देखने के बाद इसकी कहानी और कलाकारों के अभिनय की काफी सराहना की, राजस्थानी भाषा में बहुत कम फ़िल्में बनती है.
बाई चाली सासरिये राजस्थानी भाषा की पहली सुपर डुपर हिट थी जिसकी सफलता को कोई राजस्थानी फिल्म नहीं दोहरा पाई .