Lucknow Uttar Pradesh | पंचायत चुनाव ( UP Panchayat Chunav ) में ‘मिस इंडिया-2015’ की रनर-अप रहीं दीक्षा सिंह (Miss India Finalist Diksha Singh) भी किस्मत आजमाने जा रही हैं। उन्होंने जौनपुर (Jaunpur) से जिला पंचायत का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वे वार्ड-26 बक्शा से नामांकन दाखिल कर रही हैं।
दीक्षा (Diksha Singh) बक्शा विकास खंड के ही चितौडी गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने कहा है कि वह पंचायत चुनाव के जरिए जमीनी स्तर पर कुछ करके दिखाना चाहती हैं। उनके मुताबिक जौनपुर अभी कई शहरों से काफी पीछे है।
उन्हें अपने गांव का विकास की दौड़ में पीछे रह जाना खलता है। इसी को दूर करने के लिए वह चुनाव में उतर रही हैं। चुनाव जीतकर वह सारी सुविधाएं यहां तक लानी चाहती हैं।
फरवरी-2021 में ही दीक्षा का एलबम ‘रब्बा मेहर करें’ आया था। इसके अलावा उन्होंने बालीवुड की ‘इश्क तेरा’ फिल्म की कहानी भी लिखी है।
News Topics:
Miss India, Diksha Singh, Panchayat Chunav, Lucknow, Uttar Pradesh, Jaunpur
,