Jaisalmer News: जैसलमेर एसपी डॉ. अजयसिंह राठौड़ (Dr. Ajay Singh Rathore IPS) ने अपनी बेटी श्रेष्ठा के जन्मदिन पर नई फहल करते हुवे जिले में संचालित चारों इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) में जरूरतमंदों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की तथा वृक्षारोपण कर समाज को नया सन्देश प्रेषित किया.
जैसलमेर आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया की जैसलमेर में हनुमान सर्किल ,गफ्फूर भट्टा और रेलवे स्टेशन और पोकरण में संचालित इंदिरा रसोई योजना के तहत जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह द्वारा अपनी बेटी श्रेष्ठा के जन्मदिन पर भोजन प्रायोजित किया.
टाइगर ने बेटी श्रेष्ठा के साथ इंदिरा रसोई पहुंच सभी को अपने हाथों से खाना परोसा.
जैसलमेर में आयुक्त के प्रयासों से इंदिरा रसोई योजना में अब भामाशाह अपने घरेलू आयोजनों पर जरूरतमंदों को भोजन कराने आगे आ रहे हैं .जिसके चलते अब जरूरतमंदों को निशुल्क पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो रहा हैं .
डॉ. अजयसिंह ने बेटी के जन्मदिन को अनूठा और प्रेरणादायी बनाते हुए न केवल जरुरतमंदो को भोजन कराया बल्कि बेटी के साथ पुलिस लाइन में पौधरोपण कर सकारात्मक सन्देश आमजन को दिया.
घरेलू आयोजनों को जरूरतमंदों के साथ साझा कर समाज में एक सकारात्मक सन्देश देना चाहिए ,आमजन ,समाजसेवियों ,भामाशाहों को रसोई योजना में सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए , ताकि लोगों को प्रेरणा मिले ,ताकि कोई व्यक्ति भूखा न सोये बेटी के जन्मदिन पर रसोई योजना में सहयोग कर अच्छा लगा साथ ही पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का भी सन्देश दिया समाज को . -डॉ अजय सिंह पुलिस अधीक्षक जैसलमेर