Ahmedabad। गुजरात (Gujarat) में एक बार फिर से कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ रहा है। पिछले दो दिन में अहमदाबाद (Ahmedabad) के भारतीय प्रबंधन संस्थान परिसर (Indian Institute of Management) में 40 लोग कोराना संक्रमित (Coroa Positive) मिले हैं। इनसे से दो शिक्षक (Teacher) और अन्य छात्र (Student) हैं।
मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium Motera) में भारत-इंग्लैंड का मैच कराना शहरवासियों को भारी पड़ता दिख रहा है।
अहमदाबाद नगर निगम (Ahmedabad Municipal Corporation) के उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहुल आचार्य ने बताया कि भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के 6 छात्र 12 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत-इंग्लैंड का क्रिकेट मैच को देखने गए थे। इनमें से 5 छात्र कोरोना संक्रमित हो गए।
आचार्य ने बताया कि छात्रों ने 16 मार्च को एक निजी प्रयोगशाला में टेस्ट कराया लेकिन उन्होंने अपने पता गलत लिखाया। पांचों छात्र काेरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने की बात छिपा गए। जिससे भारतीय प्रबंधन संस्थान परिसर के 23 अन्य लोग भी संक्रमित हो गए। इसमें 22 छात्र और एक प्रोफेसर शामिल थे।
इस घटना के बाद आईआईएम के पुराने और नए परिसरों में सघन टेस्ट कराया गया तो 17 अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित निकले। एक सप्ताह में आईआईएम के 40 लोग कोरोना संक्रमित हुए। इनमें आईआईएम के दो प्रोफेसर भी शामिल हैं।
News Topics: Indian Institute of Management, Ahmedabad, Corona Positive, IIM Ahmedabad, Gujarat, Narendra Modi Stadium Motera ,Teacher, Student.