Google Pay Update: ग्राहकों की प्राइवेसी (User Privacy) को ध्यान में रखते हुए Google ने पेमेंट एप Google Pay में बड़ा बदलाव किया है। इस पर यूजर अपनी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री डिलीट (Transaction History Delete) कर सकेंगे। इस फीचर को अपडेट वर्जन (Google Pay News Update) के साथ जारी किया जाएगा। निजी डेटा (Personal Data) का दुरुपयोग न हो इसलिए ये फीचर (Transaction History Delete In Google Pay) लाया जा रहा है। इसे मर्चेंट (Merchant) के लिए जारी नहीं किया जाएगा।
News Keywords: Google, Google Pay, Google Pay New Feature, Transaction History Delete In Google Pay,Google Pay Update, Technology.