Jaipur News: राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariwas) को कथित भूमि सौदों (Land Scam) से जुडे विवादों में ईडी ने नोटिस (ED Notice) जारी कर तलब किया. और पूछताछ की. यह नोटिस प्रताप सिंह के पिता और भाई को भी भेजे गए.
दरअसल, एक फर्म द्वारा बॉर्डर के पास कथित जमीन खरीद-फरोख्त मामले में खाचरियावास से ईडी पूछताछ करना चाहती है क्योंकि इस सौदे में उनका परिवार भी शामिल था. ईडी द्वारा जारी नोटिस में आरोप लगाया गया है कि उनके भाई और पिता के नाम ईडी का नोटिस आया है. नोटिस में आरोप है कि पीएसीएल कंपनी के एजेंट के रूप में प्रताप सिंह खाचरियावास के परिवार की कंपनी बॉर्डर पर जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम करती थी. इसी मामले में पैसे के लेन-देन में ईडी का नोटिस थमाया गया है.
नोटिस से सकपकाए प्रताप सिंह खाचरियावास ने केन्द्र सरकार और अपने राजनीतिक दुश्मनों पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि ये मामला जयपुर ईडी के दफ्तर में बंद हो चुका था, फिर भी राजनीतिक षड़यंत्र के तहत जानबूझकर इसे वापस खुलवाया गया. साथ ही कहा जा रहा है कि प्रताप सिंह खाचरियावास को ईडी ने उनको और उनके पिता को सोमवार को ईडी दफ्तर में दिल्ली आने के लिए कहा था. लेकिन खाचरियावास तब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चार्टर्ड प्लेन से जैसलमेर चले गए. ईडी के नोटिस को अनदेखा कर दिया.