Mohangarh News.(गजेन्द्र सोनी) मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को वायुसेना (Aircforce) ने एक संदिग्ध (Suspect) को पकड़ा और पूछताछ करने के बाद उसे नेहड़ाई पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने जांच की तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति मानसिक रोगी (mental patient) पाया गया।
अब उससे पूछताछ कर परिजनों की खोजबीन की जा रही है। मोहनगढ़ थानाधिकारी अमरसिंह रतनू ने बताया कि शनिवार को दिन में खींया में एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति घूम रहा था। इस पर ग्रामीणों ने वहां से गुजर रहे वायुसेना के अधिकारियों को संदिग्ध व्यक्ति होने की जानकारी दी, जिस पर वायुसेना ने उसे पकड़ कर नेहड़ाई पुलिस चौकी प्रभारी हरीराम को सौंप दिया।
देखने में भिखारी जैसा लग रहे व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भादरसिंह पुत्र शिवलाल निवासी डोरोली का वास, लपाला, तहसील व पुलिस थाना राजगढ़, जिला अलवर बताया। उसके बताए पते के आधार पर पुलिस ने जानकारी ली, जिससे पता चला कि भादर सिंह पिछले चार साल से गायब है। परिजन उसे ढूंढ रहे हैं। परिजनों के आने के बाद पुलिस उसे उन्हें सौंप देगी।