Nachna/ Jaisalmer News: नाचना कस्बे में देवीसिंह रावलोत भदड़ीया स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को खेला गया।
पांच दिनों से जारी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में मोहनगढ़ की शहीद राजेन्द्र सिंह फोर्स ने 2 NHM भदड़ीया को 77 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ही नगद 11000 रुपये तथा उप विजेता को ट्रॉफी व नगद 5100 रुपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किये गए।
समापन समारोह में जेएनवीयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आनंदसिंह, नाचना सीआई रमेश ढाका, अवाय सरपंच अजयपाल सिंह रावलोत, नाचना पूर्व सरपंच चाँद कंवर चांडक, अमृतलाल पुरोहित, उम्मेद सिंह भदड़िया समेत कस्बे के क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।