कोरोना योद्धाओ का आवाज इंडिया न्यूज चैनल ने किया सम्मान।
-रामदेवरा की ओम शिव दर्शन होटल में हुआ आयोजन,
-सरपंच से लेकर पत्रकार तक 24 कोरोना योद्धाओ का हुआ सम्मान,
रामदेवरा। क़स्बे में शुक्रवार को लॉकडाउन के चलते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिन रात ड्यूटी करने वाले कोरोना योद्धाओं व सेवाएं देने भामाशाहो का आवाज इंडिया न्यूज चैनल की तरफ से सम्मान किया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित ओम शिव दर्शन होटल में
उपस्थित सभी कोरोना योद्धाओ का बाबा रामदेव गादीपति राव भोम सिंह तंवर और महंत जगन्नाथ महराज की ओर से बाबा रामदेव का दुपट्टा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इनमें सरपंच से लेकर विभिन्न सेवाओ से जुड़े कार्मिक ,अधिकारी जो लॉक डाउन में दिन रात सेवाए दे रहे हैं उनका सम्मान किया गया।
कोरोना जैसी महामारी के बीच इन कर्मियों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की हिफाजत की जा रही है। यह अपने कार्य में परिवार से दूर रहकर दिन-रात मेहनत व लगन से लगे हुए हैं।
-आयोजन स्थल को किया गया सेनेटाइज:-
राजस्थान के आवाज इंडिया न्यूज चैनल की तरफ से जैसलमेर ब्यूरो चीफ मदन शर्मा की तरफ से कोरोना योद्धाओ के सम्मान के लिये सम्मान
समारोह का सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आयोजन किया गया । समारोह से पूर्व आयोजन स्थल को पूरा सेनेटाइज किया गया। वही सभी कोरोना योद्धा जो सम्मानित हुए उन्होंने ने भी फेस मास्क के साथ सामाजिक दूरी बनाई रखी।
इन्होंने दिया उद्बोधन-
इस अवसर पर धीनावास के पूर्व सरपंच परमेश्वर खत्री ने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि कोरोना का सक्रमण अभी खत्म नही हुआ है। हमे विशेष सावधानी बरतनी होगी। सेनेटाइज के साथ फेसमास्क लगाना होगा। इसके साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी अनिवार्य करना होगा। जो दिन रात प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना की महामारी में अपनी जान की परवाह नही कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनका सम्मान होना ही चाहिये। सम्मान कोरोना योद्धाओ में एक स्फूर्ति भर देता हैं। वही कार्यक्रम में आवाज इंडिया न्यूज चैनल के जिला ब्यूरो चीफ मदनलाल शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन भवानी सिंह तंवर ने किया।
-इनका हुआ सम्मान:-
पोकरण उपखण्ड अधिकारी अजय अमरावत,
पोकरण सीओ मोटाराम चौधरी,विकास अधिकारी नारायण सुथार,रामदेवरा थाना प्रभारी दलपत सिंह
चौधरी,डाक्टर डूंगर सिंह तंवर,सरपंच समन्दर सिंह तंवर,ग्राम विकास अधिकारी चौथा राम भील,पटवारी बीरबल राम,एसबीआई शाखा मैनेजर देवेंद्र सैन,
होटल व्यवसाई पूनमखत्री,धीनावास पूर्व सरपंच परमेश्वर खत्री,सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंह तंवर,
प्रधानाचार्य रहमतुल्लाह मेहर,अध्यापक भवानी सिंह तंवर,पोकरण प्रेस क्लब अध्यक्ष जुगल बिस्सा,वरिष्ठ पत्रकार अमरसिंह तंवर,ज्योति सिन्हा, राजेन्द्र सोनी मदनलाल शर्मा,गोपाल सिंह तंवर,विक्रम दर्जी निलेश शर्मा ,सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सेन,ईमित्र संचालक जगमाल बंजारा का कोरोना योद्धाओ के रूप में सम्मान हुआ।