#Ramdevra/ Jaisalmer: जैसलमेर का रामदेवरा कस्बा लोक देवता बाबा रामदेव जी का मन्दिर होने के कारण करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है जिसमें प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत रामदेवरा में असहाय लोगों को रुकने के लिए रेन बसेरा बनाया गया था
जिस पर आज अतिक्रमण चल रहा है रैन बसेरा के लोहे की जालियां लगी हुई है सरकारी जालियां काटकर उनके ऊपर शटर लगाकर किया जा रहा अतिक्रमण ।
ग्राम वासियों की और से किये गये जोरदार विरोध के बाद अतिक्रमी मौके से भाग गए .
सूत्रों के अनुसार रविवार के दिन और आचार संहिता के चलते जिम्मेदार लोगों से सांठगांठ करके अतिक्रमी कर रहे थे असहाय लोगों के आशियाने पर अतिक्रमण।
वीडियो में देखें रामदेवरा में रैन बसेरा पर अतिक्रमण
✅ Check The Headlines ↕