Jaisalmer News: जैसलमेर जिले में कोरोना ने बुधवार को ही अपना शतक पूरा कर लिया था जब बीएसएफ के जवान सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. गुरुवार को फिर जैसलमेर के रामा गाँव में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जो कि भरतपुर से आया था.
शुक्रवार शाम की रिपोर्ट में चार लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि चिकित्सा विभाग ने की है इसके साथ ही जिलें में कोरोना से ग्रसित हुवे कुल लोगो की संख्या 106 तक पहुँच गयी है. हालांकि ज्यादातर प्रवासी ही कोरोना से ग्रस्त पाए गए है.
शुक्रवार को सामने आये चार कोरोना पॉजिटिव में से 3 चेन्नई से आये प्रवासी है जबकि एक विंडमिल कम्पनी में पोस्टेड है व अमरसागर में ड्यूटी कर रहा व्यक्ति सुमेरपुर से आया है.