Rajasthan के Churu से Police ने MPL App (Mobile Premier League) के जरिये Online Satta खिला रहे 16 लोगो को गिरफ्तार कर ऐसे दो गिरोहों का पर्दाफाश किया है.
Police के मुताबिक मुखबिर के जरिए बूटिया गांव में श्रवण कुमार और शीशराम के घर जुआ (Gambling) खिलाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद Police ने यहां छापा मारा.
Churu Police को श्रवण कुमार के घर से 7 लोग मिले. जो 67 मोबाइल पर ऑनलाइन जुआ (Online Betting) खेल रहे थे. जबकि शीशराम के घर से Police ने जुआ खेलते 9 लोगों को पकड़ा, इनके पास से 89 मोबाइल बरामद हुए.
Police को इनके एमपीएल वॉलेट (MPL Wallet) से 20 लाख रुपए मिले, जबकि 76 लाख का हिसाब किताब बरामद किया गया.
Virat Kohli द्वारा Mobile gaming and skill monetisation platform, Mobile Premier League (MPL) ज्वाइन करने के बाद इस एप्प से लाखो नए लोग जुड़े थे.
MPL App पर Fantasy Sports के अलावा लोग Rummy और Poker Game भी खेलते है, भारत के कुछ राज्यों में इस तरह के गेम पर प्रतिबंध है.