बीजिंग, 17 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नए आंकड़े बताते हैं कि मध्य यूरोपीय समय 16 जनवरी को शाम 5 बजकर 52 मिनट पर विश्व भर में कोविड-19 के कुल 9,25,06,811 पुष्ट मामले और 20,01,773 मृत मामले हैं।
अमेरिकी वाशिंगटन यूनिर्वसिटी के अनुसंधान से पता चला है कि करीब 22 प्रतिशत अमेरिकी लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। इस साल 1 मई तक अमेरिका में कोविड-19 के मृत मामलों की संख्या 5,66,720 तक पहुंचने की संभावना है।
उधर, विश्व में अनेक देशों ने कोविड-19 का टीकाकरण शुरू कर दिया है। 16 जनवरी की सुबह भारत में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। उस दिन करीब 3 लाख चिकित्सकों को टीका लगाया गया है। तुर्की के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को अंकारा अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया गया है। तुर्की में लगभग 7 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। बेलारूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 16 जनवरी को घोषणा की कि वह देश के चिकित्सकों के लिए टीका लगाएगा, जो रूस द्वारा विकसित स्पूतनिक कोविड-19 टीके है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
— आईएएनएस