सामान्य ज्ञान (GK) में अक्सर ये प्रश्न पुछा जाता है कि भारत में कुल कितने राज्य है ? (How many total states in India?) इस प्रश्न का सही सही जवाब है कि भारत देश में 28 राज्य (States) और 8 संघ राज्य क्षेत्र (Union territories) हैं।
General Knowledge About Total States In India
राज्यों का एक संघ, भारत एक प्रभुसत्ता सम्पन्न, धर्मनिरेपक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य है जिसमें संसदीय प्रणाली की सरकार है। राष्ट्रपति इस संघ की कार्यकारिणी का संवैधानिक प्रमुख है।
राज्यों में सरकार की प्रणाली केन्द्र की प्रणाली से बिल्कुल मेल खाती है। देश में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र (States and Union Territories) हैं। संघ राज्य क्षेत्रों को राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए गए प्रशासक के माध्यम से प्रशासित किया जाता है।
भारत के बड़े से लेकर छोटे राज्य और संघ राज्य क्षेत्र की जनसांख्यिकीय, इतिहास और संस्कृति, वेश-भूषा, त्यौहार, भाषा आदि विचित्र है।
Topic: GK, General Knowledge, Total States In India, States and Union Territories, India,