जैसलमेर, 15 नगर परिषद् जैसलमेर द्वारा शहर में सैलानियों की सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विचरण कर रहे आवारा पशुओं यथा गाय बैल को नगर परिषद् जैसलमेर के तत्वाधान मे 30 जनवरी से 13 फरवरी तक की अवधि के लिए चलाये गये विशेष अभियान के तहत 154 गाय बैल को पकड़कर गौशाला भिजवाया गया।

नगर परिषद् जैसलमेर के आयुक्त फतेहसिंह मीणा ने बताया कि यह विशेष अभियान आगे भी आवारा पशुओं को पकडने की कार्यवाही नगर परिषद् द्वारा जारी रहेगी।
शहर वासियों से अपील की गई हैं कि वे अपनी-अपनी गाय, बैल को अपने बाडे़/स्वामित्व स्थान पर बांधकर रखना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही आवारा पशु घूमते पाये जाने पर परिसर द्वारा उन्हें पकड़कर ले जाया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं पशुधारक की रहेगी।