Lucknow। Prime Minister नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi Birthday) को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने जरूरतमंदों को चश्मा बांटा, और कहा कि Prime Minister नरेंद्र मोदी का जन्म जनसेवा के लिए हुआ है।
Read Also: मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह शुरू, नड्डा ने किया शुभारंभ
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज देश तथा प्रदेश के करीब हर गरीब के घर गैस वाला चूल्हा और घर-घर शौचालय है, जो कि Prime Minister नरेंद्र मोदी के सेवाभाव का ही परिणाम है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी का जन्म जनसेवा के लिए हुआ है। अब तो किसानों की आय दोगुनी की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम के परिवार का एक भी सदस्य उनकी सरकारी गाड़ी में नहीं बैठ सकता। एक सदस्य भी Prime Minister आवास में नहीं रह सकता। ऐसा तपस्वी व्यक्ति कभी- कभी ही धरती पर जन्म लेता है और देश का नेतृत्व करता है।
Read Also: पीएम मोदी ने की उपसभापति हरिवंश की तारीफ, बोले-कार्यकाल में पास हुए कई बिल
Prime Minister नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 70 वर्ष के हो रहे हैं। उनके जन्मदिन को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। जिसकी शुरूआत सोमवार को रक्तदान शिविर के आयोजन से हुई।
आईएएनएस
विकेटी/एएनएम