Ramgarh Shekhawati: राष्ट्रीय राजमार्ग 52 (NH-52) स्थित होदसर बस स्टैंड (Hodsar Bus Stand) के पास सड़क हादसे (Road Accident) में राजकीय विद्यालय ताखलसर (Governmet School Takhalsar) के 2 शिक्षक (Teachers) गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए।
पुलिस ने बताया कि फतेहपुर (Fatehpur) की ओर से ट्रोला (Trailer Truck) आ रहा था तथा 2 शिक्षक (Teacher) कार (Car) में सवार होकर रामगढ़ की ओर से फतेहपुर (Ramgarh To Fatehpur) जा रहे थे।
अचानक ओवरटेक के प्रयास में ट्रोला चालक से ट्रोला अनियंत्रित हो गया और एक कार व बाइक को टक्कर मार दी जिससे कार सवार शिक्षक (Teacher) मुख्तार अली व ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चूरू रैफर कर दिया गया।
हादसे में ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे यातायात बाधित हो गया। दोनों ही शिक्षक (Teacher) विद्यालय में बच्चों को पढ़ा कर अपने घर जा रहे थे।
News Topic: Ramgarh Shekhawati, Sikar, Accident, Teacher, Governmet School Takhalsar, Governmet School ,Takhalsar Village, NH-52, Rajasthan .
Read Hindi News, English News Like Facebook Page: Follow On Twitter: Follow @jaisalmer_news