Jaisalmer (Rajasthan). जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने शुक्रवार को पोकरण विधानसभा में नाचना (Nachna) क्षेत्र के गांवों में चुनाव प्रचार किया।
इस दौरान पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी जी महाराज ( Pratap Puri Ji Maharaj) और ठाकुर विक्रम सिंह नाचना (Vikram Singh Nachna) भी उनके साथ रहे।
शेखावत ने नोख, टावरीवाला, नाचना, आसकन्द्रा, अजासर, छायण और लोहारकी में जनसभाओ को संबोधित किया और अपने कार्यकाल तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का हवाला देते हुवे लोगों से बीजेपी के पक्ष मे वोट करने का आग्रह किया।