बीकानेर के इस गांव में एक शख्स के 17 पोते पोतियों की एक साथ हुई शादी

Share on:

Bikaner (Rajasthan). राजस्थान के बीकानेर जिले के लालमदेसर छोटा (Lalam Desar Chhota) गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने 17 पोते पोतियों की शादी (Marriage) एक साथ एक ही दिन में कर सबको चौंका दिया है।

इस शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आजकल जब परिवार बहुत छोटे होते जा रहे है तो संयुक्त परिवार में एक साथ इतने लोगों की शादी होना लोगो को काफी विस्मयकारी लग रहा है।

इस शादी का आयोजन सोमवार, 1 अप्रेल 2024 तथा मंगलवार, 2 अप्रेल 2024 को है, जिसमें नोखा तहसील के हजारों लोग भाग लेंगे। 

लालमदेसर छोटा गांव के गोदारा परिवार में हुई 17 पोते पोतियों की अनोखी शादी

बीकानेर जिले के लालमदेसर छोटा गांव के सुरजाराम पुत्र रतनाराम जी गोदारा के घर में 17 पोते पोतियो का एक साथ विवाह सम्पन्न हुआ है। इसकी चर्चा सब और है। 

गोदारा परिवार आज भी एक साथ संयुक्त परिवार के रूप में रहता है। यहां आप सोशल मीडिया पर वायरल शादी का कार्ड देख सकते है। बीकानेर के ओमप्रकाश सोनी ने यह शादी कार्ड फेसबूक पे अपलोड किया है। 

435264318 404216779016563 973898087495854648 N Jpg

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म x पर भी राधे मीणा नाम के यूजर ने इस शादी को  गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करने की बात की है। 

इन 17 जोड़ों की होनी है शादी 

  1. आयुष्मती सरिता संग आयुष्मान् सुन्दरलाल
  2. आयुष्मती द्रोपती संग आयुष्मान् अशोक
  3. आयुष्मती संगीता संग आयुष्मान् बीरबलराम
  4. आयुष्मती रामेती संग आयुष्मान् लालचन्द
  5. आयुष्मती मुन्नी संग आयुष्मान पंकज 
  6. आयुष्मती पूजा संग आयुष्मान् अशोक
  7. आयुष्मान् सांवरमल संग आयुष्मती पूजा
  8. आयुष्मती प्रियंका संग आयुष्मान् धर्माराम
  9. आयुष्मान् राकेश संग आयुष्मती प्रियंका
  10. आयुष्मान् बनवारीलाल संग आयुष्मती आरजू
  11. आयुष्मती पूजा संग आयुष्मान् घमण्डीलाल
  12. आयुष्मती रिशिका संग आयुष्मान् रामनिवास
  13. आयुष्मती अर्पिता संग आयुष्मान् सुनील 
  14. आयुष्मान् मुन्नीराम  संग आयुष्मती गुड्‌डी  
  15. आयुष्मती बसन्ती संग आयुष्मान् विरेन्द्र
  16. आयुष्मती उर्मिला संग आयुष्मान् बुधराज
  17. आयुष्मान् सुनील संग आयुष्मती सुनिता

कहां है लालमदेसर छोटा गांव 

लालमदेसर छोटा, राजस्थान के बीकानेर ज़िले के नोखा तहसील में स्थित एक गांव है।  यह नोखा से 45 किलोमीटर और बीकानेर से 50 किलोमीटर दूर है।  

लालमदेसर छोटा, बीकानेर ज़िला परिषद के नोखा पंचायत समिति का हिस्सा है।  यह ग्राम पंचायत, सात वार्डों में बंटी हुई है। 

Disclaimer: this is a news about ” A unique marriage of 17 grandchildren took place in the Godara family of Lalmadesar Chhota village in Bikaner district.” written by Dilip Soni.

Dilip Soni

Dilip Soni is Journalist, Blogger, Digital Creator, Media Consultant, Digital Marketing and Website SEO Expert.