Barmer News: बाड़मेर पुलिस के साथ एनकाउंटर (Barmer Police Encounter) में बाड़मेर जिले के कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत की मौत (Kamlesh Prajapat Death) गुरुवार रात को हो गयी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस को उसके (Kamlesh Prajapat) पास से करीब 60-70 लाख की नकदी, बड़ी मात्रा में अफीम, हथियार और सोने के गहने बरामद किये हैं.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने कमलेश उर्फ कमल (Kamal Prajapat) की आधा दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियों को भी जब्त किया गया है.
राजस्थान के बाड़मेर शहर में पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी कमलेश प्रजापत (History Sheeter Kamlesh Prajapat) सदर थाने के पीछे एक मकान में हो सकता है.
जिस पर पुलिस की टीम ने उस मकान को चारों तरफ से घेर लिया और जब इस बात की भनक तस्कर को लगी तो उसने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.
तस्कर कमलेश (Smuggler Kamlesh Prajapt) ने पुलिस के एक हैड कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया. इसमें हैड कांस्टेबल बुरी तरह से घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. वारदात के बाद जोधपुर पुलिस रेंज आईजी आधी रात को बाड़मेर पहुंच गये हैं.
घायल कांस्टेबल मेसरा राम के अनुसार बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (IPS Anand Sharma SP Barmer) के आदेश पर आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस वालों ने सदर थाने के पीछे मकान में कुख्यात तस्कर को पकड़ने के लिए चारों तरफ से नाकाबंदी की.
इस पर कुख्यात तस्कर (Kamlesh Prajapat) ने कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. इस दौरान आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई. वहीं, मेसरा राम बुरी तरीके से घायल हो गए, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में चल रहा है.
बाड़मेर जिले का मोस्ट वांटेड था एनकाउंटर में मारा गया कमलेश प्रजापति
According to Superintendent of Police Anand Sharma, the notorious criminal of Barmer district, Kamlesh alias Kamal Prajapat was the most wanted criminal of Pali district.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (Barmer SP IPS Anand Sharma) के मुताबिक बाड़मेर जिले का कुख्यात अपराधी कमलेश उर्फ कमल प्रजापत पाली जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी था.
उसके खिलाफ बाड़मेर जिले के अलग अलग थानों में हत्या, लूट, डकैती, चोरी, एनडीपीएस और पुलिस पर फायरिंग सहित करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
उस पर पाली जिले के सांडेराव थानाधिकारी पर हमला करने का भी आरोप था. गुरुवार रात को कमलेश के बाड़मेर सदर थाना इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (Barmer SP IPS Anand Sharma) के अनुसार हमें यह सूचना मिली थी कि पाली में थानेदार पर गाड़ी चलाने के आरोप में कुख्यात तस्कर सदर थाने के पीछे मकान में हो सकता है.
इस पर पुलिस की टीम ने दबिश दी कुख्यात तस्कर की ओर से हेड कांस्टेबल पर गाड़ी चलाकर मारने की कोशिश की गई. इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें कमलेश प्रजापत घायल हो गया.
अस्पताल में ले गए तो उसे मृत घोषित कर दिया गया. हमने मौके पर आकर पूरे तथ्यों को जुटा दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Watch Video : Kamlesh Prajapat Badmer Encounter By Barmer Police
Search Keywords: Kamlesh Prajapat, Barmer Police, Barmer, Encounter, Kamlesh Prajapat Barmer, Kamlesh Prajapat Encounter, Kamlesh Prajapat Death, Kamlesh Prajapat Barmer Encounter, Rajasthan, Barmer SP, IPS Anand Sharma .