Jaipur News- राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव 2020 (Panchayat chunav) में सरपंच और वार्डपंच प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्हों (Election Symbol) की सूची सोमवार को जारी की है. 17,22,29 और एक फरवरी को चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में ये चुनाव चिन्ह (Election Signs) प्रत्याशियों को वितरित किये जायेंगे.
वार्ड पंच और पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव चिन्ह डाउनलोड करें: Download