Kota: रोटेदा सीनियर सैकंडरी स्कूल (Roteda Senior Secondary School Kapren) प्रिंसिपल (Principal) व शारीरिक शिक्षक (Physical Teacher) के बीच विवाद थाने पहुंचा। शिक्षक (Teacher) काे गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल में दिया।
दूसरी ओर हिंगोनिया प्रधानाचार्य (Principal) ओमप्रकाश गोस्वामी (Om Prakash Goswami), बालिका स्कूल कापरेन प्रधानाचार्या सुनीता सैनी (Sunita Saini) के साथ पुलिस ने शुक्रवार सुबह रोटेदा स्कूल (Roteda Senior Secondary School Kapren) जाकर स्टाफ के लिखित बयान लिए।
सीबीआईओ ने हिंगोनिया व कापरेन सीनियर सैकंडरी स्कूल प्रिंसिपल को जांच के लिए भेज दिया। थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि प्राचार्या हेमलता शर्मा (Hemlata Sharma) की रिपोर्ट पर शिक्षक मुकुटबिहारी मीणा (Physical Teacher Mukut Bihari Meena) के विरुद्ध केस दर्ज कर गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया था। जिसे न्यायालय में पेश किया, जहां से 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में दिया।
शारीरिक शिक्षक (Physical Teacher) मुकुटबिहारी मीणा (Mukut Bihari Meena) की रिपोर्ट पर एससी, एसटी एक्ट में भी पुलिस ने मामला दर्ज किया था। शुक्रवार सुबह गवाहों के बयान लेने स्कूल पहुंची पुलिस व विभागीय अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने प्रधानाचार्या (Principal) व शारीरिक शिक्षक (Physical Teacher) को हटाने की मांग की।
ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में आए दिन होने वाले झगड़े से शिक्षा का स्तर गिर रहा है। अभिभावक व ग्रामीण स्कूल में शिकायत लेकर जाने से भी कतराते हैं।
News Topic: Roteda Senior Secondary School, Kapren, Teacher, Principal, Mukut Bihari Meena, Physical Teacher, PTI, Secondary Ka Master, Kota, Rajasthan, Senior Secondary School, High School .