Jodhpur: जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बंद आसाराम कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आसाराम का ऑक्सीजन लेवल 92 पाया गया। जबकि सामान्यतया यह लेवल 95 होना चाहिए।
आसाराम को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। यही वजह है कि उन्हें आइसीसीयू में ले जाते ही ऑक्सीजन लगाया गया।
महात्मा गांधी अस्पताल के आइसीयू में आसाराम को ऑक्सीजन लगाकर ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है।
पुलिस लाइन के चालानी गार्ड कड़ी सुरक्षा में आसाराम को लेकर बुधवार रात 11.15 बजे महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई पहुंचे।
जेल में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के तीन बाद अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद आसाराम को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया है।
राजस्थान में बुधवार को कोराना वायरस संक्रमण के 16,815 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 155 और मरीजों की मौत हो गयी।
80 साल से ज्यादा उम्र के आसाराम ने बेचैनी की शिकायत की इससे पहले की आसाराम के कोरोना के लक्षण और ज्यादा बढ़ते और उसे सांस संबंधी दिक्कत आती जेल प्रशासन ने आसाराम को अस्पताल भेज दिया।
आसाराम की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर उसके कई समर्थक अस्पताल पहुंचे हैं। वो पुलिस से बार-बार आसाराम को एम्स ले जाने का आग्रह करते रहे।
आसाराम के साथ आए समर्थक ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर इलाज के लिए आसाराम को एम्स ले जाने का आग्रह किया, लेकिन अस्पताल के चिकित्सक ने असमर्थता जताई।
आसुमल थाउमल हरपलानी उर्फ आसाराम नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
रेप मामले में दोषी करार दिया गया आसाराम नरबलि, हत्या जैसे कई गंभीर मामलों का आरोपी है।
गौरतलब है कि बीते दिनों आसाराम जेल के 12 अन्य कैदियों के साथ संक्रमित पाया गया।