Mohangarh / Jaisalmer News | मोहनगढ़ कस्बे के पास स्थित चक 7 पीटीएम में एक खेत में मजदूरी करने आए युवक की पानी की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंग्रेज सिंह (19) अपने दादा लालसिंह बावरी के साथ चक 7 पीटीएम के खेतों में मजदूरी का काम करने आया था।
मंगलवार रात काे अंग्रेज सिंह पैर फिसलने से पानी की डिग्गी में गिर गया। डिग्गी में डूबने से अंग्रेज सिंह की मौत हो गई।