Mohangarh / Jaisalmer News: मोहनगढ़ क्षेत्र के मंडाउ में खेत में कुंवा बाँधने के कार्य के दौरान मिटटी ढहने से कुंवे में एक मजदूर जिंदा दफ़न हो गया.
मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में 5 MD मंडाऊ (Mandau Village Mohangarh Panchayat) में शुक्रवार सांय रोहिताश विश्नोई के मुरब्बे (Farm House) पर प्रेमा राम विश्नोई 50 साल कुंआ बंधाई का कार्य कर रहा था,करीब 25 फिट बंधाई होने के दौरान अचानक कुआं भरभराकर ढह गया और वह मजदूर उसमें दब गया.
पुलिस व प्रशासन को जानकारी मिलने पर मोहनगढ़ थाना अधिकारी मानक राम विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया है.