जैसलमेर, 27 मई। जिला मुख्यालय पर विशाल आकार वाले मल्टी स्टोरी वाले भवनों, होटलो तथा अस्पतालों का जिला कलक्टर नमित मेहता ने सघन निरीक्षण कर वहां पर आगजनी की रोकथाम समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं को परखने की हिदायत दी है। वह सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थें।
इस मौके पर जिला कलक्टर मेहता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का चार दिवस में गंभीरता के साथ निस्तारण कर दें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते। उन्होंने कहा कि 100 एवं इससे अधिक जिन विभागीय अधिकारियों के संपर्क पोर्टल पर प्रकरण निस्तारण होने से बकाया है, वे इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा सप्ताहंत तक इसे दो अंको के भीतर लेकर आएं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विश्नोई, मुख्यकार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, आयुक्त नगरपरिषद् सुखराम खोखर के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि आंधियों के कारण जहां पर भी विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है उसको कम से कम समय में दुरस्त करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीएचईडी विभाग के नलकूपों को सप्ताह के अन्दर विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल सप्लाई वाले बाधित हुए जी.एस.एस पर त्वरित गति से कार्य कर विद्युत सप्लाई सुचारु करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे नये नलकूप खोदने के लिए अतिशीघ्र ही टेंडर इत्यादि की कार्यवाही करावे एवं मई माह के अंत तक नलकूपों को खुदवाने की कार्यवाही करावे। उन्होंने अभियंताओं को फील्ड में भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा रखने पर जोर दिया एवं जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देए दिए। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद् को निर्देश दिए कि शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावे। उन्होंने बरसात के कारण जहां भी गंदगी हुई है उसकी बेहतर सफाई करवा लें ,ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने ,वर्षा के कारण जो सड़कें खराब हुई है उन पर पेचवर्क करवाने के निर्देश दिए। पर्यटन नगरी को पोलिथिन मुक्त बनाने के लिये अभियान चला कर पोलिथिन धरपकड़ की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विश्नोई ने विस्तृत समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जननी सुरक्षा योजना का बकाया भुगतान शीघ्र करवा कर शुन्य की स्थिति में लाने पर जोर दिया। उन्होंने गर्मी जनित बीमारियों के उपचार के सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर पुख्ता प्रबंध कराने, निःशुल्क जांच एवं निशुल्क दवा का लोगो को पूरा लाभ मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय को चिकित्सालय में बेहतर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए एवं साथ ही ठेकेदार को पांबद कर जितने सफाई कर्मचारी लगाए उतने कर्मचारी नियमित सफाई करे उसकी प्रभावी मॉनेटरिंग के निर्देश दिए।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि आंधियों के कारण जहां पर भी मिट्टी आई है उसको तत्परता से हटाने की कार्यवाही करें। साथ ही इसके लिए सहायक अभियंता एवं फील्ड स्टाफ को भी पाबंद करें कि वे क्षेत्र का भ्रमण कर मिट्टी हटाने की कार्यवाही करावें ताकि सड़क मार्ग अवरुद्ध न हो। उन्होंने खनिज अभियंता को अवैध खनन की रोकथाम के लिए पुख्ता कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री हैल्पलाईन प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय सुरेशचंद जैन, पीडब्ल्यूडी बसन्त कुमार आचार्य, डिस्कॉम एन.के.जोशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.के. बारूपाल के साथ अन्य विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाश डाला।