New Delhi. Dolo 650 के निर्माताओं द्वारा गलत तरीके से बिक्री बढ़ाने का मामला सामने आने पर सुप्रीम काेर्ट (Supreme Court) ने दवा कंपनियाें (Medicine Companies) पर अनैतिक मार्केटिंग (Illegal Marketing) का आराेप लगाने वाली अर्जी (PIL) पर केंद्र सरकार (Central Government) से जवाब मांगा है। आराेप है कि दवा कंपनियां (Medicine Companies) डाॅक्टराें काे मुफ्त उपहार (Free Gifts To Doctor) देती हैं। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, उन्हें भी काेराेना (Covid-19) हाेने पर एक ही टैबलेट दिया गया था। यह गंभीर मुद्दा है।
इससे पहले पीठ को बताया गया कि डोलो-650 एमजी टैबलेट (Dolo 650 MG Tablet) के निर्माताओं ने ज्यादा से ज्यादा बुखार-रोधी दवा लिखने के लिए 1,000 करोड़ रुपए निवेश किया था। मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने कहा, सीबीडीटी (CBDT) ने डोलो-650 (Dolo 650) के निर्माताओं पर 1,000 करोड़ के मुफ्त उपहार बांटने का आरोप लगाया है।