श्रीनगर, 1 अगस्त । जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस से 613 मामले सामने आए, जिसके बाद यहां मामलों की संख्या बढ़कर 20,972 हो गई है। इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई है, और मरने वालों की संख्या बढ़कर 388 हो गई है। इसकी जानकारी सूचना और जनसंपर्क विभाग ने शनिवार को दी।
नए मामलों में से 145 मामले जम्मू संभाग से, जबकि 468 कश्मीर संभाग से हैं।
इस वायरस से अब तक 12,871 लोगों की ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,713 है, जिसमें जम्मू संभाग में 1,962 मामले और कश्मीर संभाग में 5,751 हैं।
–आईएएनएस