भारत में एक प्राइवेट जेट की बुकिंग (Private Jet Booking) करना कई लोगों का सपना होता है मगर बहुत से लोग नहीं जानते कि प्राइवेट जेट को कैसे बुक किया जाए और भारत में एक प्राइवेट जेट बुक करने की कीमत क्या होगी।
भारत के प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल क्रेजी एक्सवाईजेड (Crazy XYZ ) के एडमिन अमित ने ये कारनामा कर दिखाया है। अमित अक्सर अपने चैनल पर अजीब चीजें करते रहते है और इसी कड़ी में उन्होंने एक प्राइवेट जेट को बुक किया और उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पे अपलोड किया है।
क्रेजी एक्सवाईजेड अमित ने पुणे से ६ लोगो के लिए एक चार्टर प्लेन बुक किया और उसमें सफर भी किया साथ ही उन्होंने वीडियो में प्राइवेट जेट बुक करने का पूरा प्रोसेस भी दिया है।
आपको बता दें कि क्रेजी एक्स वाई जेड चैनल (Crazy XYZ )से अमित की कमाई लाखों रूपये हर महीने होती है इसी पैसे से उन्होंने एक प्लेन को निजी तौर पे बुक किया है।