Jaisalmer News: पोकरण में जोधपुर जैसलमेर बाइपास रोड पर दक्षिण दिशा में कल की तेज बारिश से पानी जमा हो गया। जिससे बाईपास के पास स्थित कई ढाणियों के आसपास पानी जमा हो गया है। दो खड़ीन लबालब होकर टूट जाने से यह समस्या हो गई है।
बाढ़ के हालात की सूचना देर रात्रि में संतोष पालीवाल ओर सुरेंद्र सिंह चंपावत ने प्रसासनिक अधिकरियों को दी। इसके बाद देर रात उपखंड अधिकारी अजय अमरावत, तहसीलदार बंटी राजपूत, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी तौफीक अहमद, पटवारी अजित मीणा व पुलिस थाने सहायक थानाधिकारी हनीफ खान मौके पर पहुंचे।
आगे राष्टÑीय राजमार्ग का बाईपास मार्ग आ जाने और उसकी ऊचांई ज्यादा होने से पानी रुक गया है और आगे निकासी नहीं हो रही है। इस कारण ग्रामीणों का हाल बेहाल हो गया है। अधिकारी अभी तक मौके पर उपस्थित है और पानी निकासी की व्यवस्था कर रहे हैं। आसपास ढाणियों के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए हैं और अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।
देर रात से अभी तक अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर हालातों को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं। बाइपास हाइवे को तोड़कर पानी निकासी शुरू सूर्या होटल और चंपावत पेट्रोल पंप के पास कई किलोमीटर तक पानी जमा हो गया जिससे बाइपास को तोड़कर पानी निकासी शुरू की।
उपखण्ड अधिकारी नेशनल हाइवे के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर यहां बड़े पाइप लगाने के निर्देश दिए।