●भारत ने कोरोना की चुनौतियों का बेहतरीन ढंग से सामना किया-प्रेम ओड
●वर्षों से चले आ रहे राम जन्मभूमि के विवाद को किया समाप्त -सांगसिंह भाटी
●भारत दुनिया के में आत्मनिर्भर देश बनकर उभरेगा- चंद्रप्रकाश शारदा
Ramdevra / Jaisalmer। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा ओबीसी मोर्चा (BJP OBC Morcha) जैसलमेर की बुधवार को विडियो कॉन्फ्रेसिंग (video conferencing) द्वारा वर्चुअल सम्मेलन रैली का आयोजन किया गया ।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री व वर्चुअल सम्मेलन प्रभारी प्रेम ओड रामदेवरा ने बताया कि वर्चुअल सम्मेलन मुख्यवक्ता के मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जगदीश सुथार ,भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी , मोर्चा के जिलाध्यक्ष अर्जुनराम ओड ,प्रदेश महामंत्री हीरालाल रावत ,प्रदेश उपाध्यक्ष आवड़दान चारण ने सभी को मार्गदर्शन दिया ।
कार्यक्रम में जगदीश सुथार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कड़े और बड़े फैसले लिए है,प्रधानमंत्री मोदी जी ने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में तीन तलाक, धारा 370 व 35ए को हटाने का कार्य किया गया ।
पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बहुप्रतीक्षित काम कर पूरे देश के लोगों का विश्वास जीतने का काम किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष शारदा ने कहा कि पूरे विश्व में चल रही कोरोना महामारी में भारत जैसे देश ने पूरे विश्व में अलग ही छवि बनाई है। भारत ने अपने देश के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरा प्रयास करना प्रारंभ कर दिया है और बहुत जल्द ही भारत दुनिया के में आत्मनिर्भर देश बनकर उभरेगा।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रेम ओड रामदेवरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब किसानों मजदूरों के खाते में किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, श्रमिकों के खाते में सहयोग राशि, उज्ज्वला गैस कनेक्शन से फ्री गैस सिलेंडर, प्रवासी मजदूरों को घर-घर तक पहुंचाने का काम भी किया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन लागू करने की दूरदर्शी नीति की वजह से भारत ने कोरोना की चुनौतियों का बेहतरीन ढंग से सामना किया।
प्रदेशमहामंत्री हीरालाल रावत व प्रदेश उपाध्यक्ष आवड़दान चारण ने विडियो कानफ़्रेंसिंग द्वारा आयोजित वर्चुअल सम्मेलन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष संपन्न होने पर उनकी उपलब्धियों को सभी तक बताने का काम किया जा रहा है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा अर्जुनराम ओड ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ओबीसी मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओ ने निस्वार्थ भाव से मास्क तैयार करके निःशुल्क वितरण करवाये ।
अंत मे भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रेम ओड रामदेवरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान उपसरपंच खिवसिंह सिंह तंवर,शम्भुदान भेलानी ,हिमताराम चौधरी,चुतरसिंह तंवर ,हजारी कुमावत ,देवीसिंह तंवर ,सुंदरलाल दर्जी ,उम्मेद सिंह एका ,खेतराज ओड ,सोहनसिंह तंवर ,जगदीश व्यास,भोमसिंह तंवर,वीरम ओड ,खेताराम पंवार,शिवप्रताप विश्नोई सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।