Lucknow: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) में अगर पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में (both husband and wife are in government jobs) हैं और उनकी पंचायत चुनाव में ड्यूटी (Panchayat Election Duty) लगी है तो एक को ड्यूटी में छूट (Election Duty exemption) मिल सकती है।
राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) ने चुनाव ड्यूटी लिस्ट से दंपति में से किसी एक का नाम हटाने का आवेदन आने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को आदेश दिया है।
Jaisalmer News पर हमने खबर भी लगाई थी: बेसिक शिक्षा विभाग: पति पत्नी दोनों सरकारी सेवा चुनाव ड्यूटी पुराने नियम की मांग
15 से 29 अप्रैल के बीच होने हैं पंचायत चुनाव
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव जिलेवार चार चरणों में 15 से 29 अप्रैल के बीच होने हैं, जिसमें लाखों सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव कराने के लिए लगनी है।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) ने एक आदेश जारी कर कहा है कि यदि कोई विवाहित जोड़ा, जो सरकारी कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं और अपने बच्चों की देखभाल के लिए उनमें से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से राहत चाहिए तो वे आवेदन कर सकते हैं।
यदि दोनों को चुनाव ड्यूटी सौंपी गई है, तो उनके आवेदन पर ध्यान दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) ने इसके लिए एक पत्र सभी जिला अधिकारियों को जारी किया है।
आवेदन पर सहानभूतिपूर्वक हो विचार
सभी जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखी चिट्ठी में आयोग की तरफ से कहा गया है कि अगर सरकारी नौकरी में काम करने वाले पति-पत्नी दोनों में से किसा एक के द्वारा चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने के संबंध में कोई प्रार्थना पत्र मिलता है तो उनके बच्चों की देखभाल के लिए किसी एक को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने पर सहानभूतिपूर्वक विचार किया जाए।
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें पति-पत्नी दोनों की चुनाव ड्यूटी लग गई है। इस वजह से उन्हें अपने बच्चों की देखरेख में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इसको लेकर बड़ी संख्या में आवेदन भी हुए हैं। यही वजह है कि इस संवेदनशील मुद्दे पर राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) ने चिट्ठी लिखी है।
बच्चों की देखभाल में होती है दिक्कत
उत्तर प्रदेश युनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर (Uttar Pradesh United Teachers Association President Rajendra Singh Rathore) ने राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) को एक पत्र लिखकर बताया था कि अगर पति-पत्नी दोनों सरकारी टीचर हैं और उन दोनों की ड्यूटी चुनाव में लगती है तो उनके सामने बच्चों की देखभाल करने का संकट पैदा हो जाता है।
ऐसे में कई बार उनके बच्चों को नुकसान भी पहुंचता है। इसलिए सरकारी नौकरी करने वाले दंपती मे किसी एक व्यक्ति की ही चुनाव में ड्यूटी लगाने के लिए राजेंद्र सिंह राठौर (Rajendra Singh Rathore) ने राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) से आग्रह किया था। इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने यह आदेश जारी किया है।
News Source: NBT
News Topics: UP Panchayat Election 2021, UP Panchayat Election Updates, UP Panchayat Election Guidelines, UP Panchayat Election Duty, up panchayat election 2021, Panchayat Chunav in Uttar Pradesh, Uttar Pradesh, Panchayat Chunav UP, Panchayat Chunav, Election Duty, Gram Panchayat Election, UP Panchayat Chunav 2021, Rajendra Singh Rathore, (Uttar Pradesh United Teachers Association, State election commission, Lucknow.
Web Title: UP Panchayat Election 2021: One will get exemption from election duty if both husband and wife are in government jobs