सदगुरु जग्गी वासुदेव ने ब्रेन सर्जरी के बाद पोस्ट किया मजाकिया वीडियो

sadhguru jaggi vasudev 1710947521 jpg

नई दिल्ली: विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव जो सदगुरु के नाम से विख्यात है का ब्रेन का ऑपरेशन 17 मार्च 2024 को दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ था।

बुधवार को ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वो मजाकिया लहजे में कह रहे है कि ” डॉक्टरों ने दिमाग खोला और फिर बंद कर दिया, पर वो अंदर से खाली था।”।

इंद्रप्रस्थ अस्पताल के डाक्टरों के अनुसार जग्गी वासुदेव ब्रेन के एक हिस्से में खून जमा हो गया था। जिससे थक्के जमने और नुकसान होने का खतरा था। ऑपरेशन सफल रहा है।

आपको बता दें कि सदगुरु के रूप में विख्यात जग्गी वासुदेव के शिष्यों की तादाद लाखों में है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना भेजी है।

Scroll to Top