Jaipur: राज्य सरकार ने आरयूएचएस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग साइंसेज जयपुर (RUHS Nursing College) को बी.एससी (B.Sc) तथा एम.एससी (M.Sc) नर्सिंग कोर्सेज के लिए सत्र 2018-19 से एनओसी (NOC) जारी कर दी है।
बी.एससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) की हर साल 100 तथा एम.एससी नर्सिंग कोर्सेज (M.Sc Nursing Course) की 25 सीट के लिए एनओसी (NOC) जारी कर दी है।
मेडिकल शिक्षा विभाग (Medical Education Department) के अतिरिक्त निदेशक गौरव चतुर्वेदी (Gaurav Chaturvedi) ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल नई दिल्ली (Indian Nursing Council New Delhi), राजस्थान नर्सिंग काउंसिल (Rajasthan Nursing Council) व इन कोर्सेज से संबंधित नियामक संस्थाओं की शर्तो के अनुसार संचालित करने पर एनओसी जारी की है।
राज्य सरकार (Rajasthan Government) इन कोर्सेज संबंध में किसी तरह का वित्तीय भार वहन नहीं करेगी।
आरयूएचएस (RUHS) के सहायक रजिस्ट्रार शशिकांत शर्मा (Shashikant Sharma) का कहना है कि विश्वविद्यालय का संगठक नर्सिंग कॉलेज (RUHS Nursing College) प्रदेश में रोल मॉडल का काम करेगा।
एनओसी के बाद 2018-19 से बी.एससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) तथा एम.एससी नर्सिंग (M.Sc Nursing) कर रहे छात्रों को पंजीकरण (Registration) कराने में भी दिक्कत नहीं आएगी और भर्ती के लिए भी योग्य माने जाएंगे।
Search Keyword: RUHS, Nursing College, B.Sc, M.Sc, NOC, Medical Education Department, Rajasthan Nursing Council, B.Sc Nursing, M.Sc Nursing, College, RUHS Nursing College, Jaipur, Rajasthan,