Gyanpur (भदोही) : बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के अंतर्गत संचालित परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों (Basic Shiksha Parishad School) में अब चतुर्थ श्रेणी (4th Class) कर्मचारियों के तैनाती की उम्मीद जगने लगी है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से मांगी गई जानकारी को इसी नजरिये से देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यह पहल शायद कर्मचारियों की तैनाती को लेकर हो रही है।
वैसे अभी तक जिले में करीब 1000 स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती न होने से दिक्कत हो रही है।
बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Shiksha Vibhag) के अंतर्गत जिले में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्तर के 1130 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें से देखा जाय तो करीब 100 स्कूलों में ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद सृजित और तैनाती है।
करीब 1000 स्कूलों में तैनाती नहीं है। जिससे विद्यालय की साफ-सफाई को लेकर दिक्कत होती है।
बहरहाल स्कूल महानिदेशक विजय किरन आनंद ने विद्यालयों में सफाई एवं सुरक्षा के लिए सफाईकर्मी कम चौकीदार के स्वीकृत पद व तैनाती की जानकारी निश्चित प्रारूप पर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है।
News Topics: Basic Shiksha News, Basic shiksha parishad, Basic Education Department, Gyanpur, Uttar Pradesh .
Web Title: