Jodhpur: जोधपुर के माचिया सफारी पार्क (Machia Biological Park Jodhpur) का क्षेत्रीय वन अधिकारी (Regional forest officer) दस हजार की रिश्वत (Bribe) लेते एसीबी(ACB) के हाथों पकड़ा गया हैं।
भस्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने जोधपुर के पावटा सड़क (Jodhpur Pawta Road) पर कार्यवाही की और आरोपी को उसकी गाड़ी में ही रिश्वत राशि (Bribery) लेते हुए पकड़ लिया।
घूसखोर रेंजर ने यह राशि शिकार से जुड़े एक मामले में जब्त की गई गाड़ी की छुड़ाने में कई गयी मदद की एवज में माँगी थी। जिसकी दूसरी क़िस्त के सत्यापन में दस हजार रुपये की लेने पर एसीबी ने रेंजर अशोकराम पंवार (Ashok Ram Panwar) को दबोच लिया।
जोधपुर एसीबी (ACB Jodhpur) अधिकारी भोपाल सिंह लखावत (Bhopal Singh Lakhawat) से मिली जानकारी के अनुसारअशोक राम पंवार पुत्र केशराराम उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट नेहड़ाई पुलिस थाना मोहनगढ जिला जैसलमेर हाल में क्षेत्रीय वन अधिकारी ( Ranger) माचिया पार्क जोधपुर (Machia Biological Park Jodhpur) में पदस्थापित हैं।
Machia Biological Park Jodhpur में पकड़ी थी शिकारी की गाडी
शिकायतकर्ता ने बताया था कि अप्रेल 2020 में शिकार के केस में वन विभाग ने उसके चचेरे भाई सुरेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया तथा बोलेरो कैम्पर नं आर जे 19 जीडी 8583 को जब्त किया था ,जिसे कोर्ट के आदेश से बोलेरो केम्पर रिलीज होने के आदेश होने पर दिनांक 2.3.2021 को छोड दिया गया । इसके बाद अशोका राम पंवार ने जब्त गाडी छुडवाने में हेल्प करने की एवज में 50,000 हजार रू . मांग की।
आरोपी ने इस एवज में बीस हजार रुपये भी ले लिए।एसीबी ने रिश्वत राशि मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया तो अशोका राम पंवार रेंजर द्वारा 30 हजार रूपये की मांग कर मांग सत्यापन के दौरान 2 हजार रूपये रिश्वत राशि प्राप्त की गई तथा दौराने वार्ता परिवादी द्वारा 8-10 हजार रूपये और देने की वार्ता की जिस पर अशोकाराम पंवार द्वारा 10 हजार रूपये परिवादी से ओर लेने की मांग की गयी। जिस पर आज इस कारवाही को अंजाम दिया गया।
News Topic: Machia Biological Park Jodhpur, ACB, Jodhpur, Machia Safari Park, Bhopal Singh Lakhawat, Ashok Ram Panwar, ACB Jodhpur, Regional forest officer, Forest Department, Rajasthan .