जैसलमेर के 19 जुलाई के मुख्य समाचार
नाग मिसाइल के एडवांस वर्जन का परीक्षण
नाग मिसाइल के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण,पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में DRDO_India द्वारा किया गया,5 किमी तक जमीन से जमीन पर मार कर सकती नाग मिसाइल।
विधुत पोल में करंट आने से युवक की मौत
जैसलमेर के छोड़ गांव की घटना। करंट आने से हाथ और सिर गया फटा, युवक को लाया गया राजकीय जवाहिर अस्पताल। अस्पताल में चिकित्स्कों ने किया मृत घोषित।
आंतकवादी हमले से निपटने के लिए मॉक ड्रिल
जिला प्रशासन, पुलिस विभाग आया हरकत में,तुरंत सिविल एयरपोर्ट पहुंच सुरक्षा के उठाये कदम,मौके से खाली कराया गया सिविल एयरपोर्ट,सम्पूर्ण कार्रवाई को पूर्ण करने पर मॉकड्रिल की दी गई जानकारी ।
जैसलमेर डीटीओ से धक्का मुक्की
डीटीओ ऑफिस में हुई धक्का-मुक्की,जेसीबी के दस्तावेजों को लेकर हुई थी बहस,गोपाल सिंह नाम के व्यक्ति से बोलचाल के बाद हुई धक्का-मुक्की,शहर कोतवाली में दर्ज हुई शिकायत।