Business News: भारत (India) ने भी विदेशी कंपनियों (Foreign Companies) पर डीएसटी (DST Tax) लगाना शुरू कर दिया है। अरबों डॉलर का कारोबार (Business) कर रहीं ये कंपनियां सारा मुनाफा अपने देश (Country) ले जा रही थीं।
हालांकि, भारत (India) द्वारा डीएसटी (DST Tax) यानी डिजिटल सर्विस टैक्स (Digital Service Tax) की पहल से अमेरिका (America) बौखला गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) प्रशासन इसे अपने हितों के खिलाफ और पक्षपातपूर्ण बता रहा है। हालांकि, इससे निपटने के लिए अमेरिकी कांग्रेस ने डीएसटी (DST Tax) (DST Tax) पर बहस और फिर उसे कानून के रूप में तब्दील करने के लिए एक शोध रिपोर्ट (Research Report) तैयार की है।
What is Digital Service Tax?
कांग्रेस रिसर्च सर्विस की रिपोर्ट यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव-यूएसटीआर ने दुनिया के कुछ देशों में लगाए गए डीएसटी (DST Tax) की जांच की है। इसमें पता चला कि भारत के अलावा फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, स्पेन, तुर्की और ब्रिटेन समेत कई देश हैं जो डीएसटी (DST Tax) लेते हैं। जबकि ब्राजील, चेक गणराज्य और यूरोपीय संघ इस टैक्स की पहल करने वाले हैं।
अमेरिका की रिपोर्ट में डीएसटी (DST Tax) के खिलाफ तीन आरोप सामने आए हैं
- यह व्यवस्था अमेरिकी डिजिटल कंपनियों (American Digital Companies) के खिलाफ भेदभाव करती है।
- अंतरराष्ट्रीय कराधान के सिद्धांतों (Principles of International Taxation) के खिलाफ है।
- अमेरिकी वाणिज्यिक हितों (American commercial interests)पर बोझ डालती है।
अमेरिकी जांच एवं शोध रिपोर्ट के ये निष्कर्ष डिजिटल टैक्स (Digital tax) व्यवस्था कायम करने को लेकर चल रही वार्ता को देखते हुए मायने रखते हैं। यह वार्ता 130 देशों के बीच हो रही है।
भारत में विदेशी कंपनियों पर सबसे कम सिर्फ 2% ही डीएसटी (DST Tax) लगा
भारत (India) ने गैर भारतीय डिजिटल बहुराष्ट्रीय कंपनियों (Non Indian Digital Multinationals) पर सिर्फ 2% डीएसटी (DST Tax) लगाया है। (India imposes only 2% DST tax on foreign companies) यह टैक्स उन कंपनियों पर लागू होगा, जिनका वार्षिक रेवेन्यू 2 करोड़ रुपए से अधिक है।
जबकि इंडोनेशिया डिजिटल प्रोडक्ट्स एवं सेवाओं (Digital Products & Services) पर 10% डीएसटी (DST Tax) वसूलता है।
इटली 3%, स्पेन 3% और ब्रिटेन 2% डीएसटी (DST Tax) वसूलता है। दूसरी ओर भारत में देसी सोशल मीडिया एप्स (Indian Social Media Apps) तेजी से कदम बढ़ा रही हैं। ट्विटर के जवाब में कू (Koo), वॉट्सएप के जवाब में संदेश (Sandesh), गूगल मैप के जवाब में मैप माई इंडिया मूव (Map My India Move) ने तेज प्रगति की है।
News Topics: DST Tax, Digital Products & Services, India, America, Non Indian Digital Multinationals, Digital Service Tax, Foreign Companies, Business .
Web Title: Business News: India imposes DST tax on foreign companies, Amercia Dazed