उत्तरप्रदेश में माफिया को समाप्त करने के योगी सरकार के चैलेंज के बाद आज एक और माफिया अनिल दुजाना (Anil Dujana) को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया।
एक हफ्ते पहले जेल से बाहर आए कुख्यात बदमाश अनिल नागर ( Anil Nagar) उर्फ अनिल दुजाना (Anil Dujana) का गुरुवार दोपहर को एनकाउंटर कर दिया गया।
मारे गए माफिया डॉन अनिल दुजाना ( Mafia Don Anil Dujana) पर 18 से ज्यादा मर्डर के मामले थे और विभिन्न अपराधों में 62 मामले दर्ज थे।
अनिल दुजाना (Anil Dujana) का नाम यूपी सरकार द्वारा जारी की गई 65 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट (Most Wanted In UP) में था।
अतीक अहमद के बेटे असद के बाद अनिल दुजाना का एनकाउंटर (Anil Dujana Encounter) कर योगी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हिंदू हो या मुस्लिम गुंडागर्दी किसी की नहीं चलेगी।